20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हमीराका गांव में आग से तीन घर जले: देखें फोटो गैलेरी ….

क्षेत्र के गांव हमीराका में तीन भाइयों के घरों में दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। इससे घर में रखा घरेलू सामान, बाइक व नकदी जलकर राख हो गए। आग पर ग्रामीणों व दमकल की मदद से काबू पाया गया। सूचना पर शेखपुर पुलिस व हलका पटवारी मौके पर पहुंचे। पटवारी अर्जुन ने बताया कि गांव हमीराका निवासी रुजदार, अरसद, सोहराब पुत्र छोटूका के आवासीय छप्परों में आग लगने की सूचना मिली। इस पर मौके पर पहुंच कर अवलोकन किया गया। घरों में रखा सामान फर्नीचर, बर्तन, अनाज, नकदी, गैस चूल्हा, फव्वारा पाइप, तूड़ा सहित तीनों भाइयो के छप्परों में लाखों रुपये का नुकसान बताया गया है। इसकी सूची बनाई गई है। वहीं सहाबुदीन ने बताया कि तीनों सगे भाई है व मजदूरी करते हैं। पीएम आवासीय योजना की किश्त के पैसे भी जलकर राख हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

अलवर

kailash Sharma

Jun 11, 2025

आग से जलकर खाक हुए घर।

आग से जलकर खाक हुए घर।

आग से मकान में रखी बाकइ हुई कबाड़।