29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मर्सिडीज AMG E 63S 4Matic + हुई लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे हैं दमदार फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने अपनी लेटेस्ट और दमदार कार एएमजी ई36 एस 4मैटिक प्लस (Mercedes-AMG E 63S 4Matic +) भारत में लॉन्च कर दी है।

2 min read
Google source verification
Mercedes AMG E 63S 4Matic +

दुनिया की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने अपनी लेटेस्ट और दमदार कार एएमजी ई36 एस 4मैटिक प्लस (Mercedes-AMG E 63S 4Matic +) भारत में लॉन्च कर दी है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स। इस कार में ट्विस स्क्रॉल टेक्नोलॉजी से लैस 4.0 लीटर वी8 इंजन होगा जो कि 603 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का टार्क जनरेट करेगा।

Mercedes AMG E 63S 4Matic +

इस कार के इंजन में 9-स्पीड एएमजी स्पीडशिफ्ट ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम होगा, जिसकी मदद से ये कार सिर्फ 3.3 सेकंड़ में 0-10 किमी की स्पीड पकड़ लेगी।

Mercedes AMG E 63S 4Matic +

इस कार में 4मैटिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, सिंगल स्लेट ग्रिल, रियर में स्पोर्टी एग्जॉस्ट, बेहतरीन एक्सटीरियर, मैटे ब्लैक एलॉय व्हील, नया फ्रंट बंपर, एयर इनटेक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mercedes Benz

मर्सिडीज बेंज AMG E63 S 4मैटिक प्लस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये हो सकती है।

Mercedes Benz

बाजार में इस कार का मुकाबला ऑडी ए6 से हो सकता है।