29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: ‘जय श्री राम, गर्भगृह’ की तस्वीर, जहां प्रभु श्री रामलला विराजमान होंगे’, भव्यता देख गदगद हो जाएंगे भक्त

राम भक्तों द्वारा ये तस्वीर खूब शेयर की जा रही है। चंपत राय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जय श्री राम. ‘गृभगृह’ की तस्वीर, जहां प्रभु श्री रामलला विराजमान होंगे."

2 min read
Google source verification
ram_mandir_2.jpg

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने ये तस्वीरें शेयर की है।जिसमें कैप्‍शन में लिखा - सीता लखन समेत प्रभु, सोहत तुलसीदास।हरषत सुर बरषत सुमन, सगुन सुमंगल बास॥

ram_mandir_7.jpg

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गर्भगृह का निर्माण कार्य सबसे तेजी से चल रहा है। फिलहाल गर्भगृह के सभी स्तंभ खड़े हो चुके हैं। मंदिर पर चढ़ने के लिए अब तक 24 सीढ़ियाँ बनाई जा चुकी हैं। वहीं, बाकी काम भी जोरों पर है। रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों को 32 सीढ़ियाँ चढ़नी होंगी।

ram_mandir.jpg

फिलहाल मंदिर के गर्भगृह की तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शेयर की है।

ram_mandir_3.jpg

गर्भगृह में निर्माण मार्च 2023 में ही गर्भ गृह की छत बनाने की योजना है। यह छत मकराना के श्वेत संगमरमर की गढ़ी शिलाओं से बनाया जाएगा। जब निमार्ण कार्य सारे पूरे हो जाएंगे फिर मंदिर का रूप कुछ ‌इस तरह होगा।

ram_mandir_4.jpg

बता दें कि गर्भगृह में राम लला की मूर्ति की स्थापना जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में पीएम नरेंद मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है.