
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिरों को सजाया जा रहा है। इसी बीच राम मंदिर के अंदर के सजावट की कई तस्वीरें सामने आई हैं।

भव्य राम मंदिर की सजावट के लिए 50 हजार किलो से ज्यादा फूलों को अयोध्या लाया गया है। ये अनोखे फूल देश के कोने-कोने से आए हैं।

राम मंदिर के अंदर की नई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि खंभों को किस तरह से फूलों से सजाया गया है।

सजावट में लाल, पीला, हरा और नीले रंग के फूल इस्तेमाल किए गए हैं।

फूलों की सजावट के साथ-साथ हर खंभों पर की गई लाइटिंग भी जबरदस्त लग रही है।

अलग-अलग पिलरों को अलग-अलग तरह की लाइटिंग से सजाया गया है।

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा हुआ है।

जितनी सजावट मंदिर के भीतर की जा रही है उससे कहीं ज्यादा बाहर में किया गया है।

शुक्रवार को राम लला की पहली फोटो भी सामने आई थी। इनके आंखों की पट्टी प्राण प्रतिष्ठा के समय खोली जाएगी।