
बारां की कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की अच्छी आवक हो रही है। शनिवार को मंडी में गेहूं की आवक करीब सवा दो लाख कट्टे पर जा पहुंची। यह इस सीजन का नया रिकॉर्ड है।

इसके चलते मंडी ठसाठस भर गई। शेड ही नहीं, रास्तों पर भी हर तरफ केवल गेहूं ही नजर आ रहा था। चलने तक की जगह नहीं बची थी।

करीब एक सप्ताह से भाव स्थिर बने हुए हैं। शनिवार को भी 2325 रुपए से लेकर ऊपर में 2800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं की नीलामी की गई।

गेहूं के व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि अब मध्यप्रदेश से भी गेहूं की आवक होने लगी हैं। सीमावर्ती श्योपुर, बड़ौदा समेत गुना जिलों से भी किसान गेहूं लेकर यहां मंडी में बेचने पहुंच रहे हैं।