12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Mandi: राजस्थान की इस मंडी ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, 2 लाख पार हुई गेंहू के कट्टों की आवक

Baran Mandi News: बारां की कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की अच्छी आवक हो रही है। शनिवार को मंडी में गेहूं की आवक करीब सवा दो लाख कट्टे पर जा पहुंची। यह इस सीजन का नया रिकॉर्ड है।

wheat_price.jpg

बारां की कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की अच्छी आवक हो रही है। शनिवार को मंडी में गेहूं की आवक करीब सवा दो लाख कट्टे पर जा पहुंची। यह इस सीजन का नया रिकॉर्ड है।

wheat_price_in_baran.jpg

इसके चलते मंडी ठसाठस भर गई। शेड ही नहीं, रास्तों पर भी हर तरफ केवल गेहूं ही नजर आ रहा था। चलने तक की जगह नहीं बची थी।

kota_mandi.jpg

करीब एक सप्ताह से भाव स्थिर बने हुए हैं। शनिवार को भी 2325 रुपए से लेकर ऊपर में 2800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं की नीलामी की गई।

genhu_bhaav.jpg

गेहूं के व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि अब मध्यप्रदेश से भी गेहूं की आवक होने लगी हैं। सीमावर्ती श्योपुर, बड़ौदा समेत गुना जिलों से भी किसान गेहूं लेकर यहां मंडी में बेचने पहुंच रहे हैं।

wheat_price.jpg

व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि इतनी अधिक आवक होने के बाद भी व्यवस्थित नीलामी की गई है। गेहूं की आवक से प्लेटफार्म नम्बर पांच के साथ ही एक, दो तथा तीन नम्बर के शेड एवं प्लेटफार्म भी ठसाठस हो गए।