4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mandi: राजस्थान की इस मंडी ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, 2 लाख पार हुई गेंहू के कट्टों की आवक

Baran Mandi News: बारां की कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की अच्छी आवक हो रही है। शनिवार को मंडी में गेहूं की आवक करीब सवा दो लाख कट्टे पर जा पहुंची। यह इस सीजन का नया रिकॉर्ड है।

2 min read
Google source verification
wheat_price.jpg

बारां की कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की अच्छी आवक हो रही है। शनिवार को मंडी में गेहूं की आवक करीब सवा दो लाख कट्टे पर जा पहुंची। यह इस सीजन का नया रिकॉर्ड है।

wheat_price_in_baran.jpg

इसके चलते मंडी ठसाठस भर गई। शेड ही नहीं, रास्तों पर भी हर तरफ केवल गेहूं ही नजर आ रहा था। चलने तक की जगह नहीं बची थी।

kota_mandi.jpg

करीब एक सप्ताह से भाव स्थिर बने हुए हैं। शनिवार को भी 2325 रुपए से लेकर ऊपर में 2800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं की नीलामी की गई।

genhu_bhaav.jpg

गेहूं के व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि अब मध्यप्रदेश से भी गेहूं की आवक होने लगी हैं। सीमावर्ती श्योपुर, बड़ौदा समेत गुना जिलों से भी किसान गेहूं लेकर यहां मंडी में बेचने पहुंच रहे हैं।