28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रीन टी का चेहरे पर इस्तेमाल, बाजार के महंगे स्किन टोनर भी इसके आगे फेल

टोनर को हम अपने सौन्दर्य प्रसाधनों में सबसे कम अहमियत देते हैं, क्योंकि इसे लेकर अभी भी महिलाएं कम जागरूक हैं। आपको बता दें टोनर दिन और रात में त्वचा के देखभाल में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। टोनर त्वचा की सफाई, नमी और पी एच स्तर के नियंत्रण में मददगार साबित होता है। स्किन टोनर त्वचा को साफकर करके पोर्स में फंसी गंदगी, मैल और अन्य अशुद्धियों को हटा देता है। इससे स्किन हाइड्रेट रहती हैं। टोनर के इस्तेमाल से रूखी त्वचा में नमी आती है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Jan 29, 2024

face.jpg

टोनर को हम अपने सौन्दर्य प्रसाधनों में सबसे कम अहमियत देते हैं, क्योंकि इसे लेकर अभी भी महिलाएं कम जागरूक हैं। आपको बता दें टोनर दिन और रात में त्वचा के देखभाल में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। टोनर त्वचा की सफाई, नमी और पी एच स्तर के नियंत्रण में मददगार साबित होता है। स्किन टोनर त्वचा को साफकर करके पोर्स में फंसी गंदगी, मैल और अन्य अशुद्धियों को हटा देता है। इससे स्किन हाइड्रेट रहती हैं। टोनर के इस्तेमाल से रूखी त्वचा में नमी आती है।

neem.jpg

नीम टोनरनीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। उस पानी को बोतल में भर लें। इसको खराब होने से बचाने के लिए इसमें आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला लें। यह कील मुहांसे हटाने के लिए सबसे बढ़िया प्रकृतिक उपचार है।

face_mask.jpg

ग्रीन टी टोनर यह टोन त्वचा से उत्पादित सीबम को नियंत्रित करता है। यह स्किन को आयल फ्री बनाए रखता है। ग्रीन टी के एंटी बैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लामेट्री गुण सूजन को कम करते हैं। ये मुंहासों को कंट्रोल करते हैं, जिससे त्वचा साफ और बेदाग दिखती है।

mint.jpg

खीरा और पुदिना ठंडक और ताजगी के लिए खीरे के टुकड़ों को त्वचा पर रगड़ा जा सकता है। पुदीने की पत्तियां भी त्वचा को ठंडक और ताजगी प्रदान करती हैं। पुदीने की पत्तियों को पीसकर पानी में मिला लें। इसे एक घंटे तक ऐसे ही रहने दें। छानकर रूई से चेहरे पर लगाएं। आपको ठंडक और ताजगी का एहसास होगा।

r1.jpg

गुलाब जल गुलाब जल सबसे अच्छा स्किन टोनर है। स्किन टोनर और फ्रेशनर बनाने के लिए गुलाब जल को विच हेजल के साथ मिलाया जा सकता है। आप रोज वॉटर और विच हेजल से स्किन फ्रेशनर बना सकती हैं। ये मिश्रण न सिर्फ स्किन को टोन करता है, बल्कि इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी हैं।

skin_ton.jpg

इसलिए जरूरी है स्किन टोनर चेहरा फेसवॉश करने के बाद आपकी त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं। इसलिए त्वचा पर कोई क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाने से पहले टोनर का उपयोग करना चाहिए। टोनर त्वचा को गहराई से साफ करने के साथ—साथ त्वचा के पोर्स को टाइट करने में भी मदद कर सकता है। यह एक तरह का नैचरल लुब्रिकेंट होता है, जो आपकी त्वचा के प्रकृतिक तैलीय संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है, जब इसे नियमित रूप से उपयोग किया जाता हैए तो यह त्वचा में झुर्रियां, कील मुहांसों सहित त्वचा की कई समस्याओं को दूर हो जाती है।