
दुर्ग-भिलाई में मॉकड्रिल आज दोपहर शुरू हो गया है। इस दौरान सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया। वहीँ आपातकालीन परिस्थितियों से बचने और बचाने का अभ्यास किया जा रहा है।

इस दौरान मौके का जायजा लेने दुर्ग कलेक्टर दुर्ग, कमिश्नर, आईजी, और एसपी पहुंचे। मौके पर अग्निशमन, एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात है।

सिविल डिफेंस बलों को मॉकड्रिल करने और नागरिकों को किसी भी हमले से सुरक्षा के उपायों की ट्रेनिंग दी जा रही है।

एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन, आम नागरिकों, छात्रों आदि को किसी शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में स्वयं की रक्षा के नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जा जा रहा।

शाम के वक्त ब्लैकआउट किया जायेगा।मॉकड्रिल का मकसद आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय का परीक्षण करना है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सात मई को कई राज्यों में मॉकड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं।