2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेजड़ी के पेड़ काटने पर बढ़ा जनाक्रोश, प्रदर्शन के बाद बीकानेर में बंद रहे बाजार

सोलर प्लांट लगाने के लिए अब तक दो लाख खेजड़ी के पेड़ काटने का अनुमान

2 min read
Google source verification

Bikaner market remained closed

खेजड़ी की कटाई के विरोध में बीकानेर बंद,बीकानेर। जिले में खेजड़ी की कटाई को लेकर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के आह्वान पर बीकानेर बंद शहर के मुख्य मार्गों केसर्व समाज के लोग शहर के अनेक हिस्सों में गाड़ियों में घुमकर खुली दुकानों से बंद करवाते नजर आए। वहीं कोटगेट पर भी बंद समर्थक एकत्रित होकर सरकार और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।बंद को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात थे। फ़ोटो नौशाद अली


Bikaner market remained closed

बीकानेर में खेजड़ी कटाई के विरोध में आयोजित बीकानेर बंद को समर्थन देने कलेक्ट्रेट पहुचे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने महापड़ाव में शामिल रहे। फोटो नौशाद अली


Bikaner market remained closed

बीकानेर में खेजड़ी कटाई के विरोध में आयोजित बीकानेर बंद को समर्थन देने कलेक्ट्रेट पहुचे कलेक्ट्रेट में आयोजित महापड़ाव में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।फोटो नौशाद अली।


Bikaner market remained closed

बीकानेर में बिश्नोई समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर के साथ मांगों को लेकर की वार्ता का नहीं निकला कोई नतीजा समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि अब राज्य स्तरीय आंदोलन की होगी तैयारी। खेजड़ी कटाई के विरोध में आज अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से बीकानेर बंद किया गया था जिला कलेक्ट्रेट पर खेजड़ी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा दिया जा रहा धरना। फोटो नौशाद अली


Bikaner market remained closed

बीकानेर सोलर प्लांट लगाने के लिए राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ों को काटे जाने से जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में गुरुवार को संभाग मुख्यालय बीकानेर का बाजार बंद रहा। फोटो नौशाद अली।