
Athiya Shetty-KL Rahul Viral Image: भारतीय क्रिकेटर KL Rahul और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस Athiya Shetty की इमेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में केएल राहुल पत्नी अथिया शेट्टी को ‘किस’ करते हुए नजर आ रहे हैं। अन्य फोटो में वह उनके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। फोटो देख एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘ये भाई गलती से क्रिकेट में आ गया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे महसूस हो रहा है कि जब से इनकी शादी हुई है इनका प्रदर्शन कम हो गया है।’आप भी देखें वायरल इमेज-



