7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भूमि पेडनेकर चाहती हैं, स्कूलों में हो खेती की पढ़ाई, मां के साथ बनाया किचन गार्डन

भूमि ने कहा कि अगर स्कूलों में विषय के तौर पर इसके बारे में बताया जाने लगे तो भविष्य की पीढ़ियां वास्तव में इसका अभ्यास कर फल व सब्जियां उगा सकेंगे। अपने निजी अनुभव पर बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'आज मुझे लगता है कि काश! मैंने स्कूल में खेती और फसल उगाने के बारे में और भी कुछ सीखा होता।'

2 min read
Google source verification
bhumi pednekar feels sustainable farming should be taught at school

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का मानना है कि विद्यालयों में एक विषय के तौर पर दीर्घकालिक कृषि की शिक्षा दी जानी चाहिए। भूमि ने लॉकडाउन के दौरान घर पर मां के साथ मिलकर एक छोटा किचन गार्डन बनाया। उनका कहना है कि बच्चों को भी इसके बारे में बताया जाना चाहिए।

bhumi pednekar feels sustainable farming should be taught at school

भूमि ने कहा कि अगर स्कूलों में विषय के तौर पर इसके बारे में बताया जाने लगे तो भविष्य की पीढ़ियां वास्तव में इसका अभ्यास कर फल व सब्जियां उगा सकेंगे। अपने निजी अनुभव पर बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'आज मुझे लगता है कि काश! मैंने स्कूल में खेती और फसल उगाने के बारे में और भी कुछ सीखा होता।'

bhumi pednekar feels sustainable farming should be taught at school

हमें इस बात की समझ ही नहीं है कि पेड़-पौधों की देखभाल कैसे करनी चाहिए, खाद्य पदार्थो को किस तरह से उगाया जाना चाहिए, पोधरोपण कैसे करनी चाहिए।

bhumi pednekar feels sustainable farming should be taught at school

काफी कुछ पढ़ने व जानकारी हासिल करने के बाद तो मुझे इसके बारे में थोड़ा-बहुत जानने को मिला। भूमि का मानना है कि सिर्फ देश के किसानों को ही नहीं, बल्कि दीर्घकालिक खेती के बारे में हर किसी को जानकारी मिलनी चाहिए।