
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। आजकल इन दोनों को अक्सर साथ में देखा जा रहा है। मीडिया और बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के प्यार के खूब चर्चे हैं।

पिछले दिनों दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में देखा गया था। अब एक बार फिर से दोनों एड शूट पर साथ नजर आए हैं। हाल ही में हार्दिक अपने एक विज्ञापन शूट करने गए थे। वहां उनके साथ एली अवराम भी थी।

इस दौरान एली ने पीले कलर का टॉप और सिर पर कैप पहन रखी थी। दोनों सेट पर काफी मस्ती करते नजर आए। बता दें कि पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि एली क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही हैं।

हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

पिछले दिनों ही हार्दिक के बड़े भाई कुणाल पंड्या की शादी के दौरान भी एली अवराम हार्दिक और उनके परिवार के साथ नजर आई थी।