
फिल्म 'मोहब्बतें' से चर्चा में आई अभिनेत्री किम शर्मा लाइमलाइट से दूर रहती हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। हाल में वह एक फैशन शो में नजर आईं।

इस फैशन में उनको देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सर्जरी कराई है। डिजाइनर नंदिता महतानी के इस फैशन शो में वह स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुईं।

हालांकि उन्होंने रैंप वॉक नहीं किया। उनका रूपरंग काफी निखरा हुआ लग रहा था। उनके आईबॉल्स और जॉ लाइन्स देखने के बाद उनकी सर्जरी कराए कराए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि अपने पति अली पंजानी से तलाक के बाद वो पहली बार किसी समारोह में नजर आईं।

किम ने वर्ष 2010 में अली से शादी की थी और केन्या शिफ्ट हो गई थीं।