
फिल्म 'खाली पीली' के सॉन्ग 'बियोन्से शरमा जाएगी' ( Beyonce Sharma Jayegi ) पर विवाद के बाद निर्देशक मकबूल खान ने माफी मांग ली थी। अब इस गाने के बोल को बदला गया है।

पहले सॉन्ग में अमरीकी गायक बियोन्स का जिक्र होने के चलते विवाद हुआ था। अब इसकी स्पेलिंग को बदल दिया गया है।

इसके साथ सॉन्ग पर रंगभेद के आरोप भी लगे। क्योंकि इसमें 'गोरिया' शब्द का प्रयोग हुआ था। इसके चलते यूट्यूब पर इस सॉन्ग को 10 लाख से ज्यादा डिसलाइक मिल चुके हैं।