
बॉलीवुड का खूबसूरत कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन भी दे चुके हैं। अब दोनों की शादी की नई-नई तस्वीरें हर रोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक बार फिर कुछ अदेखी तस्वीरें सामने आई हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं।

सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग की कुछ अनसीन फोटोज सामने आई हैं, जिसमें कपल का बेहद खूबसूरत अंदाज नजर आया। तस्वीरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के चेहरे पर अलग ही रौनक नजर आई। उनकी इन फोटोज को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही। सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी एक तस्वीर में डांस करते दिखाई दिये। मानो कपल डांस कर-करके अपनी खुशियां बयां कर रहा हो।

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। वहीं शादी के वक्त एक्ट्रेस के चेहरे पर अलग ही नूर नजर आया। अपनी एक फोटो में एक्ट्रेस मुस्कुराती हुईं बेहद प्यारी लगीं। इन फोटोज को सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में दिख रहे हैं।

पिंक कलर के लहंगे में कियारा बहुत बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, शेरवानी में सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत हैंडसम दिख रहे हैं। तस्वीरों में सिड और कियारा की जोड़ी कमाल की लग रही है।

बता दें, कपल के आउटफिट को मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तस्वीरें पहले भी खूब वायरल हुई थीं।

सिद्धार्थ-कियारा की शादी की फोटोज ने आलिया और रणबीर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था।

सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शादी रचाई थी। बताते चलें कि कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सात फेरे लेने के बाद अपनी वेडिंग फोटोज की झलक फैंस को दिखाई थी।