
मिथुन और श्री देवी थे रिलेशनशिप में! - एक दौर था जब 80 के दशक की क्वीन श्रीदेवी और डिस्को लीजेंड मिथुन चक्रवती के बीच मोहब्बत पनप रही थी। लेकिन मिथुन के पहले से ही शादी-शुदा होने की वजह से दोनों हमेशा के लिए एक न हो सके और श्रीदेवी को मूव ऑन करना पड़ा।

वाहिदा रहमान निभा चुकी हैं अमिताभ की मां और प्रेमिका का रोल- ख़ूबसूरत अदाकारा वाहिदा रहमान महानायक अमिताभ बच्चन की मां और प्रेमिका दोनों का रोल निभा चुकी हैं। इसके अलावा वाहिदा रहमान ही नहीं, श्री देवी भी तमिल साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की सौतली मां का किरदार निभा चुकी हैं।

अर्पिता खान भी गोद ली हुई हैं- ऐसा कहते है कि अर्पिता खान की मां का निधन हो जाने के बाद, वो फ़ुटपाथ पर बैठी रो रही थी। इस दौरान सलमान खान के पिता सलीम की नज़र उन पर पड़ी और उन्होंने अर्पिता को गोद ले लिया था।

गोद लिए हुए राजेश खन्ना- भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश को चन्नीलाल और लीलावाती खन्ना ने गोद लिया था, जो कि उन्हीं के सगे मम्मी-पापा के रिश्तेदार थे।

अमज़द खान को शोले से बाहर कर दिया गया था- फ़िल्म शोले में गब्बर के रोल के लिए अमज़द खान को रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि जावेद अख़्तर को लगता था कि इस रोल के लिए उनकी आवाज़ बहुत कमज़ोर है।

ताज महल देखने के लिए शाहरुख ने यूज़ किया था चेक- एक दौर था, जब बॉलीवुड बादशाह सिर्फ़ 50 रुपये कमाते थे। पकंज उदास के कंसर्ट से कमाए गए पैसों से उन्होंने पैसे जमा किए, इसके बाद उन्ही पैसों से ताज महल देखने के लिए आगरा जाने का टिकट खरीदा था।

16 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने रचाई थी- फ़िल्म बॉबी से बॉलीवुड में अभिनय की शुरूआत करने वाली डिंपल ने महज़ 16 साल की उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। जिसके बाद लंबे समय तक डिंपल ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी।

मेरा नाम जोकर में थे दो इंटरवल- राज कपूर की मेरा नाम जोकर पहली ऐसी बॉलीवुड फ़िल्म थी। इस फिल्म में दो इंटरवल थे। फ़िल्म टोटल 4 घंटे 15 मिनट थी।

हिमेश रेशमिया के म्यूज़िक वीडियो से मिला था दीपिका को ब्रेक- ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दीपिका पादुकोण 21 साल की उम्र में हिमेश रेशमिया के म्यूज़िक वीडियो तेरे नाम में एक्टिंग कर चुकी हैं। इसी दौरान फ़राह खान की नज़र उन पड़ी और उन्होंने दीपिका को फ़िल्म का ऑफ़र दिया।