29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमला पगला दीवाना फिर से के लिए गरबा सीख रही हैं कृति खरबंदा, देखें  PHOTOS

यमला पगला दीवाना फिर से के लिए गरबा सीख रही हैं कृति खरबंदा

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Dec 08, 2017

kriti kharbanda

अभिनेत्री कृति खरबंदा अपनी आगामी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के लिए गरबा सीख रही हैं।

kriti kharbanda

उनका कहना है कि यह वजन कमर करने का सर्वश्रेठ तरीका है।

kriti kharbanda

कृति कहती हैं 9वीं या 10 वीं कक्षा में मुझे रात में सिर्फ नवरात्रि के दौरान बाहर जाने की अनुमति थी। क्योंकि हम सभी डांडिया और गरबा खेलते थे।

kriti kharbanda

इसलिए जब टीम ने मुझे बताया कि इस गीत की शूटिंग हो रही है तो में इसकी यादों में खो गई। मुझे अब भी याद है रंगीन पाशोक पहनना और रंग बिरंगी डांडिया स्टिक खरीदना सभी कुछ दिमाग में आता गया।

kriti kharbanda

तब हमारे पास आइडिया आया कि क्या पहनना और कैसे पहनना है और पूरे गीत में साथ क्या करना है। मैं इसके लिए उत्साहित हूं।