30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका के अमरीकी शो ‘QUANTICO 3’ हुआ शुरू, जानें किस TIME पर आएगा शो

प्रियंका के अमरीकी शो 'QUANTICO 3' का हुआ आगाज, जानें क्या है शो में खास

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 26, 2018

प्रियंका के अमरीकी शो 'QUANTICO 3' हुआ शुरू, जानें किस TIME पर आएगा शो

प्रियंका चोपड़ा का मोस्टअवेटेड अमरीकन टीवी सीरियल ‘क्वांटिको’ 26 अप्रेल से शुरू हो रहा है। ये इस सीरीज का तीसरा पार्ट है। उनके इस शो का प्रसारण अमरीकी समयानुसार रात 10 बजे से रिलीज किया जाएगा।  

प्रियंका के अमरीकी शो 'QUANTICO 3' हुआ शुरू, जानें किस TIME पर आएगा शो

‘क्वांटिको’ में प्रियंका एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिश का किरदार निभा रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने ‘क्वांटिको’ के इस सीजन का ट्रेलर जारी किया था।  

प्रियंका के अमरीकी शो 'QUANTICO 3' हुआ शुरू, जानें किस TIME पर आएगा शो

इस शो में एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिश के किरदार में प्रियंक चोपड़ा को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद से ही वह क्वांटिको शो के हर सीरीज की अहम सदस्य बन गई हैं। इसकी शूटिंग न्यूयॉर्क और आयरलैंड में हुई है।  

प्रियंका के अमरीकी शो 'QUANTICO 3' हुआ शुरू, जानें किस TIME पर आएगा शो

उनके इस शो के नए सीजन में 13 एपिसोड होंगे। वहीं ‘क्वान्टिको’ सीजन 1 और सीजन 2 में 22 एपिसोड थे। प्रियंका इस शो के अलावा हॉलीवुड की दो फिल्में कर रही हैं।  

प्रियंका के अमरीकी शो 'QUANTICO 3' हुआ शुरू, जानें किस TIME पर आएगा शो

फिल्मों के नाम हैं ‘ए किड लाइक जेक’ और ‘इजन्ट इट रोमांटिक’। इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नजर आने वाली है।