19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सोनू निगम और सलमान में हो गई बहस, दबंग ने दिया था यह चैलेंज

जब सलमान को मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने जो कहा, वह सुनकर सभी दंग रहे गए थे।

2 min read
Google source verification
जब सोनू निगम और सलमान में हो गई बहस, दबंग ने दिया था यह चैलेंज

सलमान खान को बॉलीवुड में कई लोगों से झगड़ा हो चुका है। सोनू निगम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक बार गाने को लेकर सोनू और सलमान में बहस हो गई थी। जब गुलशन कुमार के फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था तो उस समारोह में सलमान भी आए थे।

जब सोनू निगम और सलमान में हो गई बहस, दबंग ने दिया था यह चैलेंज

कार्यक्रम की शुरुआत सोनू निगम ने अपने सुरों से की थी। कार्यक्रम के दौरान जब सलमान को मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने जो कहा, वह सुनकर सभी दंग रहे गए थे। दरअसल सलमान ने कहा था कि उन्हें फिल्मों में अब गाने के लिए किसी सिंगर की जरूरत नहीं।

जब सोनू निगम और सलमान में हो गई बहस, दबंग ने दिया था यह चैलेंज

सलमान खान ये प्रूव करने पर अड़े हुए थे कि सिंगर का काम बहुत ही आसान होता है। उन्होंने कहा था कि उन्हें सोनू निगम या फिर किसी और सिंगर की क्या जरूरत है।

जब सोनू निगम और सलमान में हो गई बहस, दबंग ने दिया था यह चैलेंज

सोनू निगम यह बात सुनकर अपसेट हो गए थे। वहीं फिल्म 'किक' के गाने 'हैंगओवर' की रिकॉर्डिंग के दौरान सलमान और सोनू में बहस हो गई थी कि वह कैसे अपने गाने खुद गा सकते हैं और इसके लिए प्लेबैक सिंगर्स को ज्यादा भाव देने की जरूरत नहीं है।

जब सोनू निगम और सलमान में हो गई बहस, दबंग ने दिया था यह चैलेंज

सलमान ने तो सोनू निगम को यह भी चैलेंज कर दिया कि वह सोनू निगम के कठिन से कठिन गाने को गा सकते हैं।