31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक-दूसरे से बेहद अलग हैं Ford Ecosport की ये 4 कारें, अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें

आज हम आपको फोर्ड के ऐसे ही कुछ मॉडल दिखाएंगे जो कस्टमर्स की जरूरत, ड्राइविंग,बजट और इस्तेमाल के तरीके हिसाब से अलग है।

2 min read
Google source verification
ford car

Ambiente-अगर आप कम बजट में एक Ford SUV की चाहत रखते हैं तो आपके लिए EcoSport का बेस पट्रोल Ambiente वेरिएंट सबसे बढ़िया ऑप्शन है।

ford car

Ambiente-अगर आप कम बजट में एक Ford SUV की चाहत रखते हैं तो आपके लिए EcoSport का बेस पट्रोल Ambiente वेरिएंट सबसे बढ़िया ऑप्शन है।

ford car

Trend+ AT- Ford EcoSport का सबसे किफायती ऑटोमैटिक वेरिएंट Trend+ AT है। शहर की खचाखच भरी सड़कों के बीच से हर रोज़ घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आराम से पहुंचने के लिए ये बेस्ट है। ऑटोमैटिक Ford EcoSport आपको 14.8 किमी/लीटर की माइलेज देती है, जो मेंटीनेंस के लिहाज से बेहतरीन है।

ford car

EcoSport S Petrol- अगर आपको मजेदार ड्राइविंग वाली SUV चाहिए तो EcoSport S पेट्रोल वेरिएंट को ही चुनें।

ford car

Signature Edition- स्टाइल और फीचर्स से भरी SUV चाहिएSignature एडिशन में इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, और हिल लॉन्च असिस्ट स्टैंडर्ड हैं. साथ ही आपको इसमें Titanium मॉडल के साथ आने वाले सभी फीचर्स मिलते हैं, वो भी कम कीमत पर