1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों को खाना खिलाकर सीएम स्टालिन ने शुरू की मुख्यमंत्री नाश्ता योजना

C M breakfast scheme : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तिरुवल्लूर जिले के कीझाचेरी में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की अग्रणी और प्रमुख मुख्यमंत्री नाश्ता योजना की शुरुआत की।

2 min read
Google source verification
 C M  breakfast scheme

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तिरुवल्लूर जिले के कीझाचेरी में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की अग्रणी और प्रमुख मुख्यमंत्री नाश्ता योजना की शुरुआत की। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज की 122वीं जयंती के अवसर पर शुरू की गई।

 C M  breakfast scheme

स्टालिन ने इस अवसर पर कामराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मंत्रियों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और जिला अधिकारियों की उपस्थिति में जिले के एक स्कूल में इस अग्रणी योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से छात्रों को नाश्ता परोसा एवं उन्हें खाना खिलाया।

 C M  breakfast scheme

स्टालिन ने इस योजना का विस्तार सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों तक कर दिया जिससे तीसरे चरण में 2,23,536 छात्र लाभान्वित हुए। इस योजना के तहत कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को सभी कार्य दिवसों में नाश्ता दिया जाएगा, जिसमें इडली, उप्पुमा, किचड़ी, पोंगल के साथ चटनी और सांभर शामिल होंगे। इस योजना का उद्देश्य पोषण में सुधार, नामांकन और उपस्थिति में वृद्धि के साथ-साथ विद्यार्थियों में सीखने की क्षमता में सुधार करना है।

 C M  breakfast scheme

इस साल फरवरी में वित्त मंत्री थंगम थेन्नारासु द्वारा राज्य विधानसभा में पेश किए गए बजट में इसकी घोषणा की गई थी। इस योजना से 3,995 सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों के कुल 2,23,536 छात्र लाभान्वित होंगे। योजना का पहला चरण 2022 में और दूसरा चरण 2023 में शुरू किया गया था।