2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं दुनिया की 5 सबसे ग्लैमरस महिला क्रिकेट एंकर

ये हैं दुनिया की 5 सबसे ग्लैमरस महिला क्रिकेट एंकर

2 min read
Google source verification

image

parvez khan

Sep 13, 2017

Mel McLaughlin, Australia

1. मेल मैकलॉंफिंग, ऑस्ट्रेलिया (Mel McLaughlin, Australia) मेल मैकलॉंफिंग ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स एंकर हैं और साथ ही बेहद खूबसूरत हैं जिन्होंने 2013 में नेटवर्क टेन जॉइन किया था। मेल ने ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर T-20 टुरनामेंट, बिग बैस लीग को हॉस्ट किया था। मेल फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए भी काम कर चुकी हैं।

Ambrin, Bangladesh

2. मयंती लंगर, इंडिया (Mayanti Langer, India) मयंती लंगर एक इंडियन टीवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं जो भारत की रहने वाली हैं। मयंती ने अपना करियर FIFA वर्ल्ड कप को होस्ट करके शुरू किया था। इसके बाद मयंती ने क्रिकेट की तरफ अपना रूख किया। 2011 के वर्ल्ड कप में चारू शर्मा के साथ इन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और जल्द ही फेमस हो गईं।

Isa Guha, England

3. एंबरिन, बांग्लोदेश (Ambrin, Bangladesh) बांग्लोदेश की रहने वाली एंबरिन बेहद खूबसूरत है। अब एंबरिन प्रीमियर T-20 टुरनामेंट से सबकी चहेती बन गईं। एंबरिन लक्स चैनल सुपरस्टार 2007 की टॉप 10 कंटेस्टेंट में शामिल थी। वो बांग्लादेश थर्ड प्रीमियर लीग (BPL) के लिए बतौर एंकर सेलेक्ट की गई थी। एंबरिन बांग्लादेश के कई टीवी चैनल शॉ भी होस्ट करती हैं।

Mayanti Langer, India

4. लौरा मेकगोल्डरिक, न्यजीलैंड (Laura McGoldrick, New zealand) न्यजीलैंड की रहने वाली लौरा मेकगोल्डरिक एक टीवी प्रजेंटर के साथ-साथ एक रेडियो जोकी भी हैं और क्रिकेट शॉ भी होस्ट करती हैं। ‘द क्रिकेट शॉ’ न्यजीलैंड का एक टीवी प्रोग्राम है। के दौरान इनकी खूबसूरती के साथ-साथ इनकी क्रिकेट नॉलेज भी देखने लायक होती है। लौरा न्यजीलैंड क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल की बीवी हैं।

Laura McGoldrick, New zealand

5. ईशा गुहा, इंग्लैंड (Isa Guha, England) पुर्व क्रिकेटर ईशा गुहा इंग्लैंड में क्रिकेट को रिप्रजेंट करती हैं। जो एक बंगाली बाला हैं और ईशा एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के लिए कॉलम भी लिखती हैं। गुहा ने 2012 में ITV चैनल में इडिंयन प्रीमियर लीग (IPL) को प्रजेंट करने में को-प्रजेंटर की भूमिका निभा चुकी हैं।