चम्बल नदी में बढ़े जलस्तर का विहंगम दृश्य……देखें तस्वीरें
धौलपुर. कोटा बैराज के तीन गेट खोल कर 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी के चलते चम्बल नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। खतरे का निशान 129.79 पर है। वर्तमान मे ंचम्बल का गेज 127 मीटर पर पहुंच चुका है। लेकिन कोटा बैराज से लगातार पानी निकासी के कारण गेज बढऩे की संभावना है।