7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heart Attack: ये 7 गलतियां बन सकती हैं जानलेवा, छोटी सी गलती जान पर भारी

Heart Attack Triggers : हार्ट अटैक केवल कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी या दिल से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को ही नहीं, बल्कि सामान्य लोगों को भी आ सकता है, अगर वे 8 गलतियां करते हैं।

3 min read
Google source verification
These 8 mistakes become the cause of heart attack

हार्ट अटैक आम समस्या नहीं है, और इसके लिए सिर्फ कोलेस्ट्रॉल या उच्च रक्तचाप ही जिम्मेदार नहीं हैं। यह एक सामान्य व्यक्ति को भी प्रभावित कर सकता है, अगर वे कुछ गलतियां करते हैं। इस लेख में, हम उन गलतियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकती हैं।

heart attack symptoms

दिल की बीमारियों (Heart Disease) को ट्रिगर करने वाली ये 8 गलतियां क्या हैं और इनके कारण कैसे हार्ट अटैक का खतरा बनता है, इस खबर में विस्तार से बताने जा रहे हैं। हार्ट अटैक का खतरा अब कम उम्र के लोगों में भी खूब नजर आने लगा है। दिल का दौरा कभी भी आ सकता है और इसके लिए कई बार हमारी अनजाने में की गई कुछ भूल भी शामिल होती है। कुछ एक्टिविटी दिल के दौरे (Heart Attack) को ट्रिगर कर सकती हैं तो चलिए जानें क्या हैं ये 8 गलतियां।

bathing in extremely cold temperatures or cold water

अत्यधिक ठंडा तापमान या ठंडे पानी से नहानाअत्यधिक ठंडे तापमान या बहुत ही अधिक ठंडे पानी को अचानक से सिर पर डाल कर नहाने से हार्ट अटैक का खतरा रहता है। ठंड के संपर्क में आने से धमनियों में संकुचन होता है और इससे ब्लड प्रेशर में अचानक बढ़ जताा है। यह स्थिति दिल के दौरे को ट्रिगर कर सकती है।

drugs or alcohol

ड्रग्स या शराबशराब और ड्रग्स अपने आप में दिल के दौरे का खतरा पैदा करते हैं। अगर आप शराब के साथ कुछ चीजें मिक्स कर पीते हैं या दो ड्रग्स को एक साथ लेते हैं तो आपके दिल के दौरे का खतरा दोगुना होगा।

lack of sleep

नींद की कमीनींद की कमी मोटापा, बीपी, डिप्रेशन के साथ ही हार्ट अटैक के खतरे से भी जुड़ी है। जो लोग दिन में 6 घंटे से कम सोते हैं, उन्हें दिन में 8 घंटे सोने वाले लोगों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने का खतरा अधिक होता है।

large amounts of heavy food

ज्यादा मात्रा में भारी भोजनबहुत अधिक या गरिष्ठ खाना हमेशा खाने की आदत नॉरपेनेफ्रिन का लेवल बढ़ जाता है, जो हृदय गति और रक्तचाप को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हार्मोन है।

Ignoring Migraines

माइग्रेन को नजरअंदाज करनाकम उम्र में माइग्रेन भी दिल के दौरे का कारण बन सकता है। जो लोग माइग्रेन के सिरदर्द के दौरान अजीब चीजें देखते, सुनते या महसूस करते हैं, उनमें हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए माइग्रेन को कभी हल्के में न लें और इसके लिए लगकर इलाज कराएं। माइग्रेन को नजरअंदाज करना हार्ट फेल का कारण हो सकता है।

danger during sexual intercourse

शारीरिक संबंध बनाने के दौरान खतराएक स्ट्रीम यौन सत्र भी हार्ट अटैक को ट्रिगर कर सकता है खासकर उन लोगों में जिन्हें पहले से ही हृदय रोग का खतरा रहा हो। 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए यौन संबंध बनाने से दिल का दौरा पड़ने की संभावना 2.7% बढ़ जाती है।

Activities causes Heart Attack

 बहुत अधिक मेहनत करनाअच्छी सेहत की दिशा में मेहनत करना आवश्यक है, लेकिन ज़्यादा मेहनत भी नुकसानदायक हो सकती है। अधिक प्रयास से न केवल शारीरिक क्षति हो सकती है, बल्कि दिल के स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया जा सकता है। नियमित व्यायाम का अभाव अचानक शारीरिक परिश्रम को दिल के लिए एक संभावित खतरा बना सकता है।