IFFI 2025: पहली बार हुआ Parade का आयोजन, इन 14 फोटोज में देखिये सिनेमा और संस्कृति के मिले-जुले रंग
IFFI 2025 Special: गोवा में 56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-इफ्फी 2025 आज से शुरू हो गया है। इस इवेंट में पहली बार IFFI परेड का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न संस्कृतियों और सिनेमा के अलग-अलग रंगों को प्रस्तुत किया गया है। पत्रिका की टीम इस बार भी इफ्फी-2025 को कवर करने के लिए पहुंची है। इस खास पल के मनोरम दृश्य तस्वीरों के माध्यम से हम आपको दिखाने जा रहे हैं। ये तस्वीरें पत्रिका समूह में कार्यरत रवि कुमार गुप्ता ने ली हैं।