10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डांडिया प्रशिक्षण में युवतियों ने मिलाई ताल से ताल…देखिए तस्वीरें

कोटा . शहर के सबसे बड़े डांडिया उत्सव के लिए सिनेमॉल में प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण 20 सितम्बर तक चलेगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Sep 08, 2017

Dandiya Training Program in Kota

यहां पंजीकरण ऑन स्पॉट जारी है। राजस्थान पत्रिका और पान बहार की ओर से शुरू होने वाले इस महोत्सव में हर आयु के प्रतिभागी आवेदन कर रहे हैं।

Dandiya Training Program in Kota

प्रशिक्षण में गुजरात से गरबा और डांडिया में प्रशिक्षित डांसर, कोरियोग्राफर सेवाएं दे रहे हैं।

Dandiya Training Program in Kota

पावर्ड बाय बंसल क्लासेज प्रा. लि भी इसके सहयोगी हैं। प्रशिक्षण के दौरान ग्रुप बुकिंग के लिए भी विशेष सुविधाएं दी गई हैं।

Dandiya Training Program in Kota

एजुकेशन इंस्टीट्यूट, क्लब व अन्य सामाजिक संस्थाएं विशेष पैकेज पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। सुबह से शाम तक कई बैचेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Dandiya Training Program in Kota

महिलाओं के लिए विशेष बैच रखे गए हैं। अधिक जानकारी के लिए 9784742314 व 9660048860 पर संपर्क किया जा सकता है।

Dandiya Training Program in Kota

डांडिया प्रशिक्षण में पंजीकृत प्रतिभागियों को दो दिवसीय डांडिया महोत्सव के कपल पास नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।

Dandiya Training Program in Kota

प्रशिक्षण में महिलाओं एवं युवतियाें ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Dandiya Training Program in Kota

डांडियां प्रशिक्षण का लुत्फ उठाती युवतियां व महिलाएं।

Dandiya Training Program in Kota

महिलाओं ने भी जमकर आनन्द लिया।