7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लौटा टाई एंड डाई का ट्रैंड, ऐसे करें कैरी

ट्रेंड अलर्ट - होली के जाने के बाद भी यदि रंगों के प्रति आपका जुनून कम नहीं हुआ है तो आजमाएं टाई एंड डाई।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Mar 11, 2018

Tie and Dye

हिप्पी, काउंटर कल्चर और रंगीन कपड़ों के शौकीनों के लिए खास है टाई एंड डाई। ऐसा मत समझिए कि यह प्रिंट सिर्फ परंपरागत परिधानों पर ही अच्छा लगेगा, इसे आप वेस्टर्न परिधानों पर भी आजमा सकते हैं। इस पैटर्न को स्पाइरल, स्ट्राइप्स, रोसेट्स, क्रम्पल्ड और पोल्का डॉट्स के रूप में आजमाया जा सकता है।

Tie and Dye

छोटे-बड़े डॉट्स टाई एंड डाई को दो पैटर्न में भी आजमाया जा सकता है- बड़े डॉट्स और छोटे डॉट्स। ऑरेन्ज ए-लाइन असिमेट्रिक ड्रेस पर यह पैटर्न बहुत अच्छा लगेगा। इसके साथ बाल खुले रखें। इसके साथ आपको एसेसरीज का भी ध्यान रखना होता है।

ये भी पढ़ें

image
Tie and Dye

समर जैकेट टाई एंड डाई प्रिंट को आप समर जैकेट्स पर भी आजमा सकती हैं। इसके साथ आप लॉन्ग शूज भी पहन सकती हैं। यदि आपको क्रिएटिविटी का शौक है तो आप खुद ही अपनी प्लेन जैकेट को टाई एंड डाई भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको स्पाइरल, स्ट्राइप्स, रोसेट्स, क्रम्पल्ड और पोल्का डॉट्स में से कोई एक पैटर्न चुनना होगा और उसी के अनुसार इसे टाई कर ध्यानपूर्वक डाई करना होगा।

Tie and Dye

क्रॉप टॉप और प्लाजो आप इस पैटर्न को क्रॉप टॉप और शॉर्ट लेंथ प्लाजो के साथ आजमा सकती हैं। यदि आपको यह पैटर्न पसंद है तो इसे दोनों ही परिधानों के साथ आजमाया जा सकता है। टॉप का कलर यदि डार्क है तो प्लाजो का कलर लाइट रखिए। इस पैटर्न को और उभारने के लिए आप बालों को भी डिप डाई स्टाइल में रख सकती हैं। यह भी अच्छा लगेगा।

ये भी पढ़ें

image