28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माटी के दीयों से रोशन होगी दीपावली…देखिए तस्वीरों में

आधुनिक रोशनी के बीच मिट्टी के दीयों की सादगी और परंपरा फिर से लौट रही है। ये दीये न केवल वातावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी जीवित रखते हैं। घर-आंगन में जब मिट्टी के दीप जलते हैं, तो एक अलग ही आत्मिक शांति और उल्लास का अनुभव होता है। दीपावली का असली सौंदर्य इन्हीं दीयों की लौ में छिपा है, जो अंधकार को हरकर आशा की किरण फैलाते हैं। इस बार दीपावली पर हर कोना मिट्टी के दीपों से जगमगाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS MATHUR

Oct 16, 2025

शहडोल में दीपावली के पहले कुम्हारों के घर मे बनने लगे मिट्टी के दिये ।

बीकानेर में लक्ष्मी पूजा के दौरान मिट्टी के बर्तनों का भी उपयोग होता है। कहते हैं मिट्टी के बर्तनों का उपयोग शुद्ध और फलदायी होता है। यहां मिट्टी से बनी हटडी,कुलड अनिवार्य रूप से उपयोग में लिए जाते हैं। फोटो- नौशाद अली

जोधपुर दीपावली पर्व को लेकर अयोध्या में राम मंदिर के लिए शहर के सूरसागर के लोगों ने मिट्टी एवं गाय के गोबर से दीपक तैयार किए गए हैं । फ़ोटो- गौतम उडेलिया

श्रीगंगानगर में नन्ही बालिकाएं भी अपने परिवार के सहयोग और रोजगार के उद्देश्य से सड़क किनारे मिट्टी के दीपक सजाकर बेचती नजर आईं। दीपावली की तैयारी में झिलमिलाते इन दीपकों के साथ उनकी मासूम मुस्कान ने भी माहौल को रोशन कर दिया। रामकिशन सिंगाठिया

दीपावली पर घर-आंगन में सजेंगे मिट्टी के दीये, जो अंधकार को चीरकर आशा की रौशनी फैलाएंगे। हर दीप में छिपी होगी परंपरा की गरिमा और खुशियों की चमक। इस बार दीपों की लौ से न सिर्फ घर, बल्कि दिल भी रोशन होंगे। फोटो रघुवीर सिंह