19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इस महान खिलाड़ी के घर के ऊपर से नहीं गुज़र सकता कोई विमान, पूरी हकीकत जान उड़ जाएगी हवाइयां

रनवे की लंबाई को बढ़ाने के प्रस्ताव को नकारने के पीछे मुख्य रूप से दो कारण बताए गए हैं, जिनमें अर्थव्यवस्था और पर्यावरण का हवाला दिया गया है।

messi

नई दिल्ली। स्पेन के बार्सिलोना एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। बता दें कि स्पेन की जानी-मानी एयरलाइन कंपनी Vueling बार्सिलोना एयरपोर्ट (El Prat) के रनवे की लंबाई को बढ़ाना चाहती थी, जिसे नकार दिया गया है।

messi

रनवे की लंबाई को बढ़ाने के प्रस्ताव को नकारने के पीछे मुख्य रूप से दो कारण बताए गए हैं, जिनमें अर्थव्यवस्था और पर्यावरण का हवाला दिया गया है। बताते चलें कि एयरपोर्ट के पास ही एक पॉश कॉलोनी है। इस कॉलोनी का नाम गावा है, जहां विश्व के महान फुटबॉलरों में शुमार लियोनल मेसी का घर भी है।

messi

मेसी के घर के ऊपर से हवाई जहाजों का आना-जाना वर्जित है। सुरक्षा के लिहाज़ से कोई भी विमान मेसी के घर के ऊपर से उड़ान नहीं भर सकता है। यही वजह है कि Vueling के प्रेसीडेंट की इस बात पर अलग ही सोच है। रनवे न बढ़ाने के पीछे प्रेसीडेंट ने कहा है कि आर्थिक और पर्यावरण बहाने जैसे लगते हैं। प्रस्ताव को ठुकराने की असली वजह यही है कि मेसी के घर के ऊपर से कोई विमान नहीं गुज़र सकता है।

messi

आपको जानकर हैरानी होगी कि गावा में मेसी का 10 हज़ार वर्ग फीट का विशाल बंगला है। जिसमें वे अपनी वाइफ और 2 बच्चों के साथ रहते हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि मेसी के बंगले में एक फुटबॉल का मैदान भी मौजूद है।