11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इन पीले दानों को अंकुरित करके खाने से मिलते है गजब के फायदे, बालों को झड़ना भी हो जाएगा बंद

आजकल लोगों की जिंदगी इतनी बदल गई है कि गंजेपन की समस्या बहुत आम हो गई है। लोगों की खूबसूरत और लम्बी बालों की ख्वाहिश अब किसी सपने से कम नहीं है। लेकिन आप इस सपने को पूरा कर सकते हैं। अगर आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं या फिर आप गंजेपन से परेशान हैं, तो स्प्राउट्स आपकी समस्या को हल कर सकते हैं। स्प्राउट्स खाने से आप अपने गंजेपन से निजात पा सकते हैं और आपके सिर में नए बाल उग सकते हैं। अगर आपके बाल झड़ भी रहे हैं, तो यह रुक जाएंगे और नए बाल भी उगेंगे। यहां पर बात हो रही है मेथी के स्प्राउट्स की, न कि चने या मूंग की। जी हां, आपको मेथी के स्प्राउट्स खाने हैं।

3 min read
Google source verification
sprouted-fenugreek-seeds.jpg

आजकल लोगों की जिंदगी इतनी बदल गई है कि गंजेपन की समस्या बहुत आम हो गई है। लोगों की खूबसूरत और लम्बी बालों की ख्वाहिश अब किसी सपने से कम नहीं है। लेकिन आप इस सपने को पूरा कर सकते हैं। अगर आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं या फिर आप गंजेपन से परेशान हैं, तो स्प्राउट्स आपकी समस्या को हल कर सकते हैं। स्प्राउट्स खाने से आप अपने गंजेपन से निजात पा सकते हैं और आपके सिर में नए बाल उग सकते हैं। अगर आपके बाल झड़ भी रहे हैं, तो यह रुक जाएंगे और नए बाल भी उगेंगे। यहां पर बात हो रही है मेथी के स्प्राउट्स की, न कि चने या मूंग की। जी हां, आपको मेथी के स्प्राउट्स खाने हैं।

fenugreek-seeds-for-hair.jpg

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद: मेथी के स्प्राउट्स में मौजूद विटामिन और खनिज त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।कैंसर से बचाव: मेथी के स्प्राउट्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कैंसर से बचाव में मदद कर सकते हैं।

methi.jpg

रक्त शर्करा नियंत्रण: मेथी के स्प्राउट्स रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद: मेथी के स्प्राउट्स में मौजूद विटामिन और खनिज त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।