10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस सिंगर को लगी शराब की ऐसी लत, वोदका और पानी में नहीं कर पाती थी फर्क

उनका कहना है कि वह रोजाना एक बोतल वोदका का सेवन करती थी।

2 min read
Google source verification
इस सिंगर को लगी शराब की ऐसी लत, वोदका और पानी में नहीं कर पाती थी फर्क

हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर लिली एलन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह खुलासा उन्होंने खुद के बारे में ही किया है। लिली ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें वोदका की लत थी। वह इतनी ज्यादा शराब पीती थी कि उन्हें शराब और पानी के बीच भी फर्क पता नहीं चलता था।

इस सिंगर को लगी शराब की ऐसी लत, वोदका और पानी में नहीं कर पाती थी फर्क

उनका कहना है कि वह रोजाना एक बोतल वोदका का सेवन करती थी। लिली ने यह खुलासा एक मैगजीन को दिए साक्षात्कार में किया। साक्षात्कार में लिली ने कहा, 'मैं हर रोज ग्रे गूज वोदका की एक बोतल पीती थी।

इस सिंगर को लगी शराब की ऐसी लत, वोदका और पानी में नहीं कर पाती थी फर्क

लिली ने अपनी इस लत के कारण बहुत कुछ खोया है। इस लत की वजह से उन्हें अपना घर खो दिया। यहां तक की उनके बच्चे भी उनसे दूरी महसूस करने लगे थे।

इस सिंगर को लगी शराब की ऐसी लत, वोदका और पानी में नहीं कर पाती थी फर्क

शराब की लत के कारण पति से तलाक हो गया। इतना सब खोने के बाउ उन्होंने इस लत से छुटकारा पाने के लिए 6 माह तक खुद पर कंट्रोल कर शराब से दूर रही।

इस सिंगर को लगी शराब की ऐसी लत, वोदका और पानी में नहीं कर पाती थी फर्क

लिली का कहना है कि वह अपले लुक को लेकर बहुत इंसिक्योर महसूस करने लगी थी। छोटी बेटी के जन्म के बाद उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था। यहां तक की ब्यूटी मेंटेन करने के लिए वह खाना भी नहीं खाती थी।