28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर संगीतकार पीटर टॉर्क का हुआ निधन, शोक में डूबा हॉलीवुड

1960 के दौरान उनका पॉप ग्रुप काफी लोकप्रिय था और इसने 'आई एम ए बिलिवर' और 'ड्रे ड्रीम बिलिवर' जैसी हिट गीत दिए।

2 min read
Google source verification
मशहूर संगीतकार पीटर टॉर्क का हुआ निधन, शोक में डूबा हॉलीवुड

अमरीका के मशहूर संगीतकार पीटर टॉर्क का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। पीटर टॉर्क पॉप ग्रुप 'द मंकीज' के सदस्य के रूप में भी पहचाने जाने थे। उनकी बहन एनी थोर्केलसन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली।

मशहूर संगीतकार पीटर टॉर्क का हुआ निधन, शोक में डूबा हॉलीवुड

टॉर्क के फेसबुक अकाउंट पर जारी एक आधिकारिक बयान में लिखा गया, 'पीटर थोर्केलसन का उनके घर में सुबह शांतिपूर्ण तरीके से उनका निधन हो गया।'

मशहूर संगीतकार पीटर टॉर्क का हुआ निधन, शोक में डूबा हॉलीवुड

वर्ष 1942 में वॉशिंगटन डीसी में जन्मे टॉर्क का असली नाम पीटर थोर्केलसन था। वह 24 साल की उम्र में पॉप ग्रुप में शामिल हुए।

मशहूर संगीतकार पीटर टॉर्क का हुआ निधन, शोक में डूबा हॉलीवुड

1960 के दौरान उनका पॉप ग्रुप काफी लोकप्रिय था और इसने 'आई एम ए बिलिवर' और 'ड्रे ड्रीम बिलिवर' जैसी हिट गीत दिए।

मशहूर संगीतकार पीटर टॉर्क का हुआ निधन, शोक में डूबा हॉलीवुड

टॉर्क कई धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 'बॉय मीट्स वर्ल्ड', 'विंग्स' और 'द किंग ऑफ क्वीन्स' जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय भी किया।