पहली बार 12 डिग्री से नीचे लुढ़का रात का पारा, नए साल में मिलेगी राहत
31 दिसंबर तक सर्द रहेंगी राते, दिन की तेज धूप देगी राहत इंदौर पश्चिमी चक्रवात कम होने का असर मंगलवार रात को सामने आ गया। इस सर्दी के सीजन में पहली बार रात का पारा 11.6 डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी हवा ने मौसम में ठंडक घोल दी है। अब कंपकंपाती सर्दी 31 दिसंबर तक बनी रहेगी। इसके बाद थोड़ी राहत मिलेगी। मालूम हो कि इस शीतकालीन सीजन की शुरुआत लगातार होते रहे पश्चिमी चक्रवात के कारण गड़बड़ा गई। जबकि अभी चल रहे चक्रवात का असर कम होते ही उत्तर-पूर्वी हवा ने मौसम में शिमला जैस