गर्मी के मौसम से बचने के लिए और पार्टी करने लिए इंदौरियंस कोई न कोई बहाना ढूंढ़ ही लेते है। ड्रीम डेविसर क्लब द्वारा एक रिसॉर्ट में पूल पार्टी ऑर्गनाइज की गई। इसमें यंगसटर्स, महिलाओं और बच्चों ने एक्वा जुम्बा भी किया। मस्ती के साथ सभी लोगों ने पार्टी में फिटनेस पर भी ध्यान दिया। पार्टी में बेस्ट डांसर और बेस्ट ड्रेसर को गिफ्ट भी दिए गए। बच्चों के लिए तंबोला और बिग स्प्लश गेम रखे गए जिसमें सभी ने एंजॉय किया।