स्थित श्री अयप्पा मंदिर मैं 60 दिनी मण्डल पूजा का उपलक्ष भगवान अयप्पा के सहस्त्र नामावली का १७० भक्तों द्वारा जाप
इंदौर के महालक्ष्मी नगर स्थित श्री अयप्पा मंदिर मैं 60 दिनी मण्डल पूजा का उपलक्ष श्री भगवान अयप्पा के सहस्त्र नामावली का १७० भक्तों द्वारा जाप *लक्षारचना पूजा* का आयोजन किया जा रहा है। लक्षारचना पूजा का आरम्भ *भद्रदीप प्रकाशनम* से होगा एवं लक्षारचना पूजा के पश्चात महिलाओं द्वारा *थिरुवथिरा कलि* ( पारम्परिक नृत्य ) होगा। १७० भक्तों द्वारा भगवान अयप्पा के सहस्त्र नामों का जाप कर विश्व मैं फ़ेले कोविड १९ के प्रकोप से बचाने और सम्भावित तीसरी लहर से मानव जाति के सुरक्षा एवं कल्याण के लिए की जा रही