दो घंटे में ढाई इंच बारिश, शहर लबालब नदी-नाले आए उफान पर और घरों में भराया पानी, बारिश से सडक़े बनी तालाब और लोग हुए परेशान, जलभराव से निपटने के लिए निगम की तैयारी नजर नहीं आई इंदौर. आज सुबह पूरा शहर पानी-पानी हो गया, क्योंकि सुबह 5.30 बजे से जोरदार बरसात शुरू हुई। आधे घंटे तक एक जैसा पानी गिरने पर शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनने लगी। इसके साथ ही जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए न तो नगर निगम की तैयारी नजर आई और न ही पानी निकासी को लेकर अफसर मैदान में उतरे। लगातार दो घंटे तक तेज बर