3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीमून यादगार न बने तो कहना, राजस्थान के इन जगहों पर जरूर घूमें

Rajasthan Honeymoon Trip : अगर आप हनीमून के लिए राजस्थान आने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल सही सोच रहे हैं। शादी के बाद हर कपल चाहता हैं कि उनकी नई- नई शादी को एक यादगार पल में पिरोकर हमेशा हमेशा के लिए रख लिया जाए। न्यूली मैरेड कपल के घूमने के लिए यहां एक से बढ़कर एक जगहें हैं, जिसमें से 10 जगहों के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

3 min read
Google source verification
10_honeymoon_destination_in_rajasthan.jpg

Rajasthan Honeymoon Trip : अगर आप हनीमून के लिए राजस्थान आने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल सही सोच रहे हैं। शादी के बाद हर कपल चाहता हैं कि उनकी नई- नई शादी को एक यादगार पल में पिरोकर हमेशा हमेशा के लिए रख लिया जाए। न्यूली मैरेड कपल के घूमने के लिए यहां एक से बढ़कर एक जगहें हैं, जिसमें से 10 जगहों के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

jaipur_honeymoon_trip.jpg

जयपुर कपल गोल्स के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। जयपुर में रोमांस के लिए बहुत कुछ है जैसे प्रकृति प्रेमी आमेर किला जाएं, गुलाबी शहर में गर्म हवा के गुब्बारे का आनंद लें, राजस्थानी रात्रिभोज से हनीमून डेट यादगार बनाएं आदि।

jaisalmer_honeymoon_trip.jpg

जैसलमेर: रेत, तारों से जगमगाता आकाश, बारबेक्यू, नृत्य और भी बहुत कुछ

pushkar_honeymoon_trip.jpg

हनीमून का उद्देश्य होता है एक दूसरे को जानना। अगर आप दोनों आध्यात्मिक हैं तो पुष्कर आप दोनों के लिए एक अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन साबित होगा। इस प्रकार आप अपने प्यार के बंधन को और भी मजबूत बना पाएंगे।

bikaner_honeymoon_trip.jpg

बीकानेर को अपने हनीमून का डेस्टिनेशन बनाइए और रोमांटिक ऊंट की सवारी का लुफ्त उठाइए। शहर में घूमने के लिए कई अच्छे ऑप्शन्स हैं जैसे मंदिर, किले और महल, संग्रहालय और दिलचस्प ग्रामीण इलाके आदि।

mount_abu_honeymoon_trip_.jpg

हनीमून के लिए यदि आप माउंट आबू जाते हैं तो शांतिपूर्ण पहाड़ों पर अपनी ढेरों यादें बटोर पाएंगे। यहां सनसेट और सूर्यास्त पॉइंट देखते ही बनेगा। अर्बुदा देवी मंदिर में आप पिकनिक का आनंद ले सकते हैं।

ranthambhaur_honeymoon_trip.jpg

पशु प्रेमियों के लिए रणथंभौर यदि आप दोनों को पशुओं से लगाव है तो राजस्थान का रणथंभौर आप दोनों के हनीमून का सही डेस्टिनेशन हो सकता है। रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान आप दोनों के लिए अच्छा विकल्प है।

udaipur_honeymoon_trip_.jpg

उदयपुर में रोमांस के लिए बहुत कुछ है जैसे छत पर बने रेस्टोरेंट का आनंद लेना, एक साथ बैठकर पारंपरिक नृत्य देखना, लक्जरी रिसॉट में आराम करना, आदि।

jodhpur_honeymoon_trip.jpg

यह शहर एडवेंचर्स से भरपूर है। जोधपुर में रोमांस के लिए बहुत कुछ है जैसे मेहरानगढ़ किले का आनंद लें, छत पर बने रेस्टोरेंट में रोमांटिक डिनर और लक्जरी होटल में आराम करने का मौका भी मिलेगा, इसके अलावा ब्लू सिटी का गलियां कापी आकर्षक हैं, इसका साथ मिलकर आनंद लें, राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क से सूर्यास्त देखें और भी बहुत कुछ।

neemrana_honeymoon_destination.jpg

आप नीमराना में नीमराना किला पैलेस, रमाडा नीमराणा, कैम्बे नीलमणि, होटल हाइवे किंग आदि जगहों पर ठहर सकते हैं। यहां रोमांस के लिए बहुत कुछ है जैसे आप नीमराना किला पैलेस का लुफ्त उठा सकते हैं साथ ही कैंडल लाइट डिनर और हरे - भरे बगीचे में जरूर घूमें।

navalgarh_honeymoon_tourist.jpg

अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ राजस्थान हनीमून पर आ रहे हैं तो नवलगढ़ एक बेहतरीन विकल्प होगा। इस शांत शहर को "ओपन-एयर गैलरी" या "जीवित संग्रहालय" भी कहते हैं। यहां आकर आपको राजस्थान के सुंदर वास्तुकला भी देखने को मिलेगी।