3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhai Dooj 2024: सलाखों के पीछे भाई को तिलक लगाया, आंसू नहीं रोक सकीं बहनें, देखें अटूट बंधन की तस्वीरें

मान्यता है कि भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी आरती करती हैं तो उनकी आयु लंबी होती है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Nov 03, 2024

भाईदूज पर भाई को तिलक लगाने के लिए बड़ी संख्या में जयपुर सेंट्रल जेल में बहनें पहुंची हैं। जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।

इस दौरान जेल परिसर में भावुक माहौल नजर आया। जेल में बंद भाई को जब बहनों ने तिलक लगाया और मिठाई खिलाई तो वे आंखों से आंसू नहीं रोक सकीं।

जेल प्रशासन ने बताया कि उपहार हो या फिर मिठाई… बिना जांच किए परिसर में एंट्री नहीं दी जाती है। बहनों को अपने भाइयों को तिलक लगाने व मिठाई खिलाने का मौका दिया जाता है।

सप्ताह में दो से तीन दिन मुलाकात का समय रहता है, लेकिन जब त्योहार होते हैं तो नियमों में कुछ शिथिलता बरती जाती है। रक्षाबंधन और भाई दूज पर विशेष इंतजाम किए जाते हैं और शाम करीब चार से पांच बजे तक मुलाकात का समय दिया जाता है।

कार्तिक शुक्ल द्वितीया पर आज सौभाग्य योग में भाई-बहन के प्यार और अटूट बंधन का पर्व भैया दूज धूमधाम से मनाया जा रहा है।

बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना के साथ भैया दूज का पूजन कर उनके तिलक कर मुंह मीठा कराकर उनकी दीर्घायु की कामना कर रही हैं।