
कोटा शहर में रेस्क्यू टीम ने पानी से घिरी कॉलोनियों में नावों से लोगों को बाहर सकुशल निकाला।

Monsoon Update : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात से कोटा संभाग में हुई मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई गांव पानी से घिर गए। चम्बल, कालीसिंध, पार्वती, उजाड़, आहू समेत कई नदियां उफान पर आ गई। चम्बल का रोद्र रुप देखने को मिला। चम्बल नदी पर बने सबसे बड़े चारों बांधों के गेट खोलकर पानी का निकास किया गया। राजस्थान का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट गया। वहीं जयपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई।

कोटा शहर में पानी से घिरी कॉलोनी

सीकर शहर में बारिश के बाद नवलगढ़ रोड पर पानी भर गया। सोमवार को तेज बारिश के बाद तालाब बनी सड़क पर व्यापारियों ने अपने स्तर पर नाव की व्यवस्था की और लोगों को पानी से पार पहुंचाया। फोटो- पंकज पारमुवाल

बूंदी के हिण्डोली क्षेत्र के अलोद कस्बे में भरा पानी

बूंदी के बहादुर सिंह सर्किल पर दो से 3 फीट पानी के बीच से गुजरते लोग

झालावाड़- उजाड़ नदी उफान पर

उजाड़ नदी में आया तेज उफान गाडरवाड़ा नूरजी पंचायत भवन पीएचसी समेत स्कूल भवन जलमग्न

कालीसिंध नदी

भीलावाड़ा- बिजोलिया से 20 किलोमीटर दूर बूंदी मार्ग पर भीमलत का झरना

राजधानी जयपुर में सुबह हुई बारिश के बाद सड़कों पर भरे पानी में निकले वाहन