7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जबरदस्त वायरल हो रहा राजस्थान की इस ‘लेडी डॉन’ का कार्ड, फेरे लेने जेल से आएगा कुख्यात गैंगस्‍टर दूल्‍हा

Lady Don Anuradha Weds Kala Jatheri: राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है।

2 min read
Google source verification
anuradha_choudhary_sikar.jpg

राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है।

lady_don_anuradha_choudhary.jpg

शादी के लिए कोर्ट की ओर से 6 घंटे की पैरोल दी गई है तब दोनों दोनों दिल्ली के कोर्ट में जाकर शादी करेंगे। काला जठेड़ी को कोर्ट ने दिल्‍ली में शादी और हरियाणा में गृह प्रवेश के लिए मंजूरी है। इस शादी पर दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान पुलिस की नजर रहेगी।

anuradha_chaudhary_and__kala_jathedi_card.jpg

दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिस पर यूज़र्स तरह-तरह कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

gangster_kala_jathedi_marry_lady_don_anuradha_choudhary.jpg

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी का नाम राजस्‍थान के कुख्‍यात गैंगस्‍टर आनंदपाल सिंह से भी जुड़ा हुआ है। वह इस गैंग की सदस्य भी रह चुकी है।

lady_don_anuradha.jpg

बताया जाता है कि कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी खर्चे पूरे करने के लिए जुर्म की दुनिया में आया था और काला जठेड़ी लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़