8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जबरदस्त वायरल हो रहा राजस्थान की इस ‘लेडी डॉन’ का कार्ड, फेरे लेने जेल से आएगा कुख्यात गैंगस्‍टर दूल्‍हा

Lady Don Anuradha Weds Kala Jatheri: राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है।

Akshita Deora

Mar 06, 2024

anuradha_choudhary_sikar.jpg

राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है।

lady_don_anuradha_choudhary.jpg

शादी के लिए कोर्ट की ओर से 6 घंटे की पैरोल दी गई है तब दोनों दोनों दिल्ली के कोर्ट में जाकर शादी करेंगे। काला जठेड़ी को कोर्ट ने दिल्‍ली में शादी और हरियाणा में गृह प्रवेश के लिए मंजूरी है। इस शादी पर दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान पुलिस की नजर रहेगी।

anuradha_chaudhary_and__kala_jathedi_card.jpg

दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिस पर यूज़र्स तरह-तरह कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

gangster_kala_jathedi_marry_lady_don_anuradha_choudhary.jpg

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी का नाम राजस्‍थान के कुख्‍यात गैंगस्‍टर आनंदपाल सिंह से भी जुड़ा हुआ है। वह इस गैंग की सदस्य भी रह चुकी है।

lady_don_anuradha.jpg

बताया जाता है कि कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी खर्चे पूरे करने के लिए जुर्म की दुनिया में आया था और काला जठेड़ी लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ था।