15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर: एसएमएस अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग, मचा हड़कंप, देखें तस्वीरें

SMS Hospital Fire : ऑपरेशन थियेटर में अचानक जब धुआं उठा, तो वहां तैनात गार्ड ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी। समय रहते आग पर काबू पाया गया।

जयपुर

Savita Vyas

Jun 13, 2025

राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आज सुबह करीब 9 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में अचानक आग लग गई।

राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आज सुबह करीब 9 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में अचानक आग लग गई।

 आग लगते ही ओटी में चल रहे सभी ऑपरेशन तुरंत रोक दिए गए। हालांकि अस्पताल स्टाफ की तत्परता और फायर फाइटिंग सिस्टम की सक्रियता से कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

आग लगते ही ओटी में चल रहे सभी ऑपरेशन तुरंत रोक दिए गए। हालांकि अस्पताल स्टाफ की तत्परता और फायर फाइटिंग सिस्टम की सक्रियता से कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

आग लगने की वजह तकनीकी बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एसी का पाइप फटने से उसका पानी डीपी में चला गया। इसके कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और इसी से आग लग गई।

आग लगने की वजह तकनीकी बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एसी का पाइप फटने से उसका पानी डीपी में चला गया। इसके कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और इसी से आग लग गई।

अधीक्षक डॉ. भाटी ने बताया कि फिलहाल एहतियातन ऑपरेशन थियेटर में सभी सर्जरी को रोका गया है। ओटी की मरम्मत का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है और जब तक पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक कोई भी ऑपरेशन नहीं किया जाएगा।

अधीक्षक डॉ. भाटी ने बताया कि फिलहाल एहतियातन ऑपरेशन थियेटर में सभी सर्जरी को रोका गया है। ओटी की मरम्मत का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है और जब तक पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक कोई भी ऑपरेशन नहीं किया जाएगा।

जयपुर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। तेज गर्मी का असर अब स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। एसएमएस अस्पताल में वायरल बुखार, डायरिया और गैस्ट्रो से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

जयपुर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। तेज गर्मी का असर अब स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। एसएमएस अस्पताल में वायरल बुखार, डायरिया और गैस्ट्रो से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार एसएमएस अस्पताल के औचक निरीक्षण पर थे। जैसे ही उन्हें आग की सूचना मिली, उन्होंने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी और वार्ड्स का भी निरीक्षण किया।

चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार एसएमएस अस्पताल के औचक निरीक्षण पर थे। जैसे ही उन्हें आग की सूचना मिली, उन्होंने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी और वार्ड्स का भी निरीक्षण किया।