Muhana Mandi : सावन में बैंगन हो रहा महंगा, बारीक मिर्ची और टिंडे के दाम ऊपर
बारिश के सीजन में मुहाना थोक मंडी में सब्जियां लगातार महंगी हो रही है। आज बैंगन के दाम उछल कर 40 रुपए प्रति किलो थोक में बिका। वहीं बारीक मिर्च, टिंडा और गवार फली, शिमला मिर्च, टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम पहले ही ऊपर चल रहे हैं।