1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जौहरी बाजार : चारदीवारी में पहली बार हजारों लोगों ने हनुमान चालीसा का किया पाठ, देखें तस्वीरें

गुलाबी नगरी की सुख शांति की कामना के लिए जयपुर में पहली बार शनिवार को लाखों भक्त एक साथ संकटमोचन का गुणगान करते नजर आए। सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर पर जौहरी बाजार में शाम 7.30 बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ शुरू हुए, तो पूरा जौहरी बाजार हनुमानमय नजर आया।

2 min read
Google source verification
सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर जौहरी बाजार

गुलाबी नगरी की सुख शांति की कामना के लिए जयपुर में पहली बार शनिवार को लाखों भक्त एक साथ संकटमोचन का गुणगान करते नजर आए। सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर (Sanganeri Gate Hanuman Temple) पर जौहरी बाजार (johri bazar) में शाम 7.30 बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ (Hanuman Chalisa) शुरू हुए, तो पूरा जौहरी बाजार हनुमानमय नजर आया।

सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर जौहरी बाजार

इस मौके पर बजरंगबली का विशेष श्रृंगार किया गया। हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के संरक्षक और अध्यक्ष संत अमरनाथ ने बताया कि चारदीवारी में पहली बार यह अनुष्ठान हुआ।

सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर जौहरी बाजार

इसमें सभी समाजों के लोग शामिल हुए, वहीं व्यापारियों सहित संत महंत शामिल हुए।

सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर जौहरी बाजार

पांच फीट की भगवान हनुमान की प्रतिमा के लिए विशेष पोशाक तैयार करवाई गयी। इस दौरान विशेष रोशनी की गई।

सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर जौहरी बाजार

कार्यक्रम में सन्त महंतों समेत विभिन्न समाज के लोग पूरे जयपुर से यहां पहुंचे।

सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर जौहरी बाजार

पुजारी भंवरलाल शर्मा ने बताया कि भगवान हनुमान रामनाम के गुणगान के बीच नृत्य करते हुए नजर आए।

सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर जौहरी बाजार

अन्य धर्म के लोगो ने कुछ जगह पर पुष्प वर्षा भी की। वहीं जौहरी बाजार को पताकाओं से सजाया गया।

सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर जौहरी बाजार

इसमें सभी समाजों के लोग शामिल हुए, वहीं व्यापारियों सहित संत महंत शामिल हुए।