10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PICS: अयोध्या ले जाई जा रही 108 किलो वजनी, 108 फीट लंबी अगरबत्ती, कीमत है 5 लाख रुपए

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 108 फीट लंबी और 3.5 फीट चौड़ी अगरबत्ती जलाई जाएगी। यह अगरबत्ती गुजरात में बनाई गई है।

2 min read
Google source verification
world_longest_agarbatti.jpg

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 108 फीट लंबी और 3.5 फीट चौड़ी अगरबत्ती जलाई जाएगी। यह अगरबत्ती गुजरात में बनाई गई है।

108_feet_agarbatti_ram_mandir.jpg

इस अगरबत्ती को लेकर अयोध्या जा रहा रथ सोमवार को भरतपुर पहुंचा। रामभक्तों ने यहां पहुंचे रथ का भव्य स्वागत किया। लोगों ने रथ पर पुष्प बरसाए।

180_kg_agarbatti_ram_mandir.jpg

बड़ौदा के गौ भक्त विहाभाई करशन भाई भरवाड़ गोपाल ने 6 माह तक मेहनत कर विश्व की यह सबसे बड़ी अगरबत्ती बनाई है। अगरबत्ती की लागत करीब 5 लाख रुपए है।

agarbatti_ayodhya.jpg

इस अगरबत्ती को पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्टर कानाराम कोरवाल को 4 लाख 10 हजार रुपए किराया दिया है। टेलर के ऊपर बनाए गए रथ का खर्चा करीब चार लाख रुपए है।

agarbatti_ram_mandir.jpg

अगरबत्ती की पैकिंग फाइबर से की गई है। इसका खर्चा करीब 2 लाख 50 हजार रुपए है।

agarbatti_rammandir.jpg

इस अगरबत्ती को बनाने में करीब छह माह का समय लगा है।

108_ft_long_incense_stick.jpg

यह अगरबत्ती राम मंदिर अयोध्या में 45 दिन तक जलेगी।