
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दावा है कि केंद्र ने नोटबंदी का कदम सोची-समझी चाल के अंतर्गत उठाया था। इसका सबसे बड़ा उद्देश्य कालाधनधारकों का कालाधन सफेद करना था। उन्होंने कहा, दरअसल नोटबंदी एक महाघोटाला है, जो समय के साथ उजागर होगा। शुक्रवार को यहां तुगलक लेन स्थित अपने निवास पर पत्रिका से विशेष साक्षात्कार में राहुल ने कहा कि नोटबंदी पूरी तरह देशविरोधी कदम था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला ऐसा था जिससे देश के आर्थिक ढांचे को आघात पहुंचा। इस साक्षात्कार में उन्होंने विधानसभा चुनाव, किसान असंतोष, बेरोजगारी, मंदिरों के दर्शन, विनम्रता व हिंदू धर्म, राजस्थान के लिए प्राथमिकताएं आदि पर सवालों के विस्तार से जवाब दिए। प्रस्तुत हैं साक्षात्कार के प्रमुख अंश -







