20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस तो चालान काटेगी, जिम्मेदारी खुद भी समझो

यातायात नियमों की पालना के लिए यातायात पुलिस चालान पर चालान करती है। कई बार तो अभियान भी चलाए जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई दुपहिया वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करना अपनी शान समझते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 29, 2024

traffic news

यातायात नियमों की पालना के लिए यातायात पुलिस चालान पर चालान करती है। कई बार तो अभियान भी चलाए जाते हैं।

traffic news

इसके बावजूद कई दुपहिया वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करना अपनी शान समझते हैं। हेलमेट पहनने को तो वे मानो बोझ ही मानते हैं।

traffic news

कई हादसे तो बिना हेलमेट के हो रहे हैं। हेलमेट नहीं पहनने के कारण वाहन चालकों के सामान्य हादसे में भी मौत हो रही है।

traffic news

राजधानी में पीछे की सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया हुआ है। इसके बावजूद पीछे की सवारी हेलमेट पहनने से बचती है।

traffic news

फोटोज में ये जो नजारे आप देख रहे हैं तो यह तो मात्र एक बानगी है,जबकि सडक़ों पर बिना हेलमेट पहने कई वाहन चालक आसानी से नजर आ जाते हैं।