
सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों से इंसान ही नहीं, जानवर भी बेहाल हैं। ऐसे में जयपुर के प्रसिद्ध गलताजी मंदिर परिसर में स्थित सरोवर बंदरों के लिए राहत का ठिकाना बन गया है।

भीषण गर्मी से बचने के लिए बंदरों का झुंड मंदिर परिसर के जलस्रोत में उतर गया। पानी में नहाते, उछलते-कूदते और मस्ती करते बंदरों का दृश्य पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।

भीषण गर्मी से बचने के लिए बंदरों का झुंड मंदिर परिसर के जलस्रोत में उतर गया। पानी में नहाते, उछलते-कूदते और मस्ती करते बंदरों का दृश्य पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।

कई बंदर पानी में गोता लगाते दिखे, तो कुछ शांति से किनारे पर बैठकर ठंडक का आनंद लेते नजर आए। गर्मी से बचाव का यह नज़ाराकई लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया।

राजस्थान में गर्मी का प्रकोप चरम पर है। भीषण गर्मी ने जन-जीवन को झुलसा कर रख दिया है। राजधानी जयपुर में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं।

नौतपा के तीसरे दिन राज्य के कई जिलों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सबसे अधिक गर्मी बाड़मेर में दर्ज की गई, जहां तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। (फोटो : राजस्थान पत्रिका)