11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर-मिलजुलकर किए प्रयास और एक घंटे में ही पकड़ लिया मगरमच्छ

जालोर. जालोर में जवाई २8 जुलाई को जवाई बांध से पानी छोडऩे के दरम्यान एक मगरमच्छ पानी के साथ बह कर जालोर पहुंच गया था।

2 min read
Google source verification
Jalore News

जालोर. जालोर में जवाई 28 जुलाई को जवाई बांध से पानी छोडऩे के दरम्यान एक मगरमच्छ पानी के साथ बह कर जालोर पहुंच गया था।

Jalore News

नदी सूखने के बाद शहर के समीप सामतीपुरा में गड्ढों में भरे पानी में उसे पहली बार 9 नवम्बर को देखा गया।

Jalore

उस दरम्यान आस-पास के लोगों ने वन विभाग को सूचित किया, लेकिन उसे पकडऩे में सफलता हाथ नहीं लगी।

Jalore News

आखिरकार रविवार दोपहर में वन विभाग व ग्रामीणों की सहायता से उसे पकडऩे की कोशिश की गई। ऐसे में वह एक बड़े पत्थर के नीचे छिप गया।

Jalore News

बाद में जेसीबी की सहायता से पत्थर को तोड़ा गया, जिससे मगरमच्छ बाहर आ गया और उसे पकड़ लिया गया। हालांकि इससे मगरमच्छ भी थोड़ा जख्मी हो गया था। बाद में उसे बांधकर जीप में डालकर वन विभाग लाया गया।