
जालोर. जालोर में जवाई 28 जुलाई को जवाई बांध से पानी छोडऩे के दरम्यान एक मगरमच्छ पानी के साथ बह कर जालोर पहुंच गया था।

नदी सूखने के बाद शहर के समीप सामतीपुरा में गड्ढों में भरे पानी में उसे पहली बार 9 नवम्बर को देखा गया।

उस दरम्यान आस-पास के लोगों ने वन विभाग को सूचित किया, लेकिन उसे पकडऩे में सफलता हाथ नहीं लगी।

आखिरकार रविवार दोपहर में वन विभाग व ग्रामीणों की सहायता से उसे पकडऩे की कोशिश की गई। ऐसे में वह एक बड़े पत्थर के नीचे छिप गया।

बाद में जेसीबी की सहायता से पत्थर को तोड़ा गया, जिससे मगरमच्छ बाहर आ गया और उसे पकड़ लिया गया। हालांकि इससे मगरमच्छ भी थोड़ा जख्मी हो गया था। बाद में उसे बांधकर जीप में डालकर वन विभाग लाया गया।