3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Best Jobs For Housewives: हाउसवाइफ घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, जानें कैसे

अगर आप भी गृहिणी हैं और काम की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है।

2 min read
Google source verification
digital_marketing.jpg

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे करियर ऑप्शन जो हाउस वाइफ (Career Options For Housewife) के लिए बेस्ट है।   डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप घर बैठे भी काम कर सकती हैं। आजकल कई ऐसी कंपनियां हैं जो WFH (Work From Home) देती है। कहां से करें कोर्स: ऑनलाइन (गूगल, कोर्सेरा आदि) या ऑफलाइन कमाई: करीब 1,80,000-6,00,000 प्रति वर्ष

graphic_designing.jpg

ग्राफिक्स डिजाइनिंग अगर आपकी दिलचस्पी आर्ट्स में है तो आप भी ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स सीखकर घर बैठे लाखों कमा सकती हैं। कहां से करें कोर्स: ऑनलाइन (गूगल, कोर्सेरा आदि) या ऑफलाइन कमाई: करीब 3,00,000-10,00,000 प्रति वर्ष

content_writing.jpg

कॉन्टेंट राइटिंग अगर आपकी दिलचस्पी लिखने में है तो आप इस खूबी को विकसित करके कॉन्टेंट राइटिंग की तकनीक सीख सकती हैं। ये काम आप घर बैठे भी कर सकती हैं।   कहां से करें कोर्स: ऑनलाइन ( इंटर्नशाला, कोर्सेरा आदि) कमाई: करीब 2,00,000-8,00,000 प्रति वर्ष