
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे करियर ऑप्शन जो हाउस वाइफ (Career Options For Housewife) के लिए बेस्ट है। डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप घर बैठे भी काम कर सकती हैं। आजकल कई ऐसी कंपनियां हैं जो WFH (Work From Home) देती है। कहां से करें कोर्स: ऑनलाइन (गूगल, कोर्सेरा आदि) या ऑफलाइन कमाई: करीब 1,80,000-6,00,000 प्रति वर्ष

ग्राफिक्स डिजाइनिंग अगर आपकी दिलचस्पी आर्ट्स में है तो आप भी ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स सीखकर घर बैठे लाखों कमा सकती हैं। कहां से करें कोर्स: ऑनलाइन (गूगल, कोर्सेरा आदि) या ऑफलाइन कमाई: करीब 3,00,000-10,00,000 प्रति वर्ष

कॉन्टेंट राइटिंग अगर आपकी दिलचस्पी लिखने में है तो आप इस खूबी को विकसित करके कॉन्टेंट राइटिंग की तकनीक सीख सकती हैं। ये काम आप घर बैठे भी कर सकती हैं। कहां से करें कोर्स: ऑनलाइन ( इंटर्नशाला, कोर्सेरा आदि) कमाई: करीब 2,00,000-8,00,000 प्रति वर्ष