2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकानुरंजन मेले में​ बिखरी वि​भिन्न प्रांतों की संस्कृति

देश में कला कुंभ के रूप में विशेष पहचान रखने वाले लोकानुरंजन मेले में सोमवार शाम को अंतिम प्रस्तुति हुई। लोक कलाकारों की प्रस्तुति देखने के लिए प्रेक्षागृह दर्शकों की भीड़ से इतना खचाखच भर गया कि कई दर्शकों को बैठने की सीट तक नहीं मिली। देश के अलग-अलग प्रांतों की संस्कृति को एक मंच पर साकार होते देख लोग चकित रह गए।

2 min read
Google source verification
photo_2024-03-18_21-08-48.jpg

लोकनृत्य की प्रस्तुति देती महिला कलाकार।

photo_2024-03-18_21-01-06.jpg

महाराष्ट्र का लावणी नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मन मोह लिया।

photo_2024-03-18_21-08-56_1.jpg

मंच पर कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा।

photo_2024-03-18_21-01-32.jpg

तेरहताल, हिमाचल का जमाकडा, हरियाणा का फाग, उतराखंड का छपेली, महाराष्ट्र का लावणी, कश्मीर का रूफनृत्य, मध्यप्रदेश का बधाई, गुजरात का डांग नृत्य, पंजाब का मलवाई गिद्दा और चरी नृत्य ने सभागार में मौजूद दर्शकों को कार्यक्रम से जोड़े रखा।

photo_2024-03-18_21-01-24.jpg

मंच पर हैरतअंगेज करतब दिखाता कलाकार।

photo_2024-03-18_20-15-22.jpg

सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान मंच पर कलाकारों का उत्साह देखते ही बनता था।