
जोधपुर में पाल बालाजी में ही मूछों वाले हनुमान जी का एक मंदिर है। इस मंदिर को पाल बालाजी कहा जाता है।

यह मंदिर जोधपुर के पाल रोड पर स्थित है। लाखों लोग यहां हर वर्ष अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं।

मंगलवार और शनिवार को इस मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना होती है।

मान्यता है कि इस मंदिर में आकर मन्नत मांगने से भगवान हनुमान भक्तों की हर मन्नतपूरी करते हैं।

यह मंदिर 200 साल से अधिक पुराना है और यहां के पुजारी पांच पीढ़ी से भगवान हनुमान की पूजा कर रहे हैं।

पाल बालाजी मंदिर में बालाजी की मूर्ति 4:30 फ़ीट की है।

पाल बालाजी मंदिर में दक्षिण मुखी बालाजी है जब मूर्ति की स्थापना की थी जब मूछवाले बालाजी की ही मूर्ति की स्थापना की थी।

पाल बालाजी मंदिर में मंगलवार ही नहीं बुधवार, गुरुवार हर समय भक्तों की भीड़ लगी रहती है। सालासर बालाजी के बाद यह दूसरी मूंछ वाली प्रतिमा जोधपुर में स्थापित है